SAMASTIPUR : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज समस्तीपुर मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे। समस्तीपुर के सरायरंजन स्थित नरघोघी में श्री राम जानकी मेडिकल कॉलेज का आज शिलान्यास होगा। इस मौके पर सीएम नीतीश के अलावा बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी मौजूद रहेंगे।
समस्तीपुर स्थित राम जानकी मेडिकल कॉलेज के निर्माण पर कुल 591 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसमें केंद्र की तरफ से 113 करोड़ और राज्य सरकार 478 करोड़ की राशि खर्च करेगी। 500 बेड वाले इस मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल का भवन 6 मंजिला होगा।
मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट नीट के तहत यहां 100 छात्र-छात्राओं का नामांकन होगा। इसके अलावा कॉलेज में एएनएम, जीएनएम, पारा मेडिकल और नर्सिंग कोर्स इसकी भी पढ़ाई होगी। अस्पताल में एडवांस ओपीडी, आईसीयू, लेबर रूम, मॉडल ऑपरेशन थिएटर, रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी के साथ-साथ ब्लड बैंक भी होगा। सरकार इस पूरे मेडिकल कॉलेज कैंपस में हर तरह की सुविधा मुहैया कराएगी।