SAMASTIPUR : समस्तीपुर में बेलगाम अपराधियों के कहर जारी है, पुलिस उनके सामने बौनी नजर आ रही है. मामला पूसा थाना इलाके के कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित कोको पेट्रोल पंप की है. जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े मैनेजर और नोजल मैन को गोली मारकर 5 लाख रूपये लूट लिए. वहीं दूसरे नोजल मैन को पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया.
तीनों को इलाज के लिए समस्तीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां मैनेजर बीरेंद्र कुमार और नोजलमैन चंदन कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है. बीरेंद्र के सिर में और चंदन के सीने में गोली लगी है.
खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपह दो बाइक पर सवार होकर चार अपराधी ग्राहक बनकर पेट्रोल पंप पर आए और हथियार के बल पर 5 लाख रुपये लूट लिए. इसका विरोध करने पर अपराधियों ने मैनेजर और नोजलमैन को गोली मार दी. पम्प कर्मी के मुताबिक दो दिनों की बिक्री के करीब 5 लाख रुपए की लूट हुई है, वहीं पुलिस का कहना है कि लूट की रकम का अभी पता नहीं चला है.
लूट की सूचना मिलने पर मौके पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.