समस्तीपुर में भीषण हादसा, ट्रक ने एक दर्जन लोगों को रौंदा 3 की मौत

1st Bihar Published by: Updated Wed, 03 Jun 2020 07:17:39 AM IST

समस्तीपुर में भीषण हादसा, ट्रक ने एक दर्जन लोगों को रौंदा 3 की मौत

- फ़ोटो

SAMASTIPUR : समस्तीपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। सरायरंजन में एक अनियंत्रित ट्रक ने लगभग एक दर्जन लोगों को रौंद डाला है। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक में आग लगा डाली और इलाके में जमकर बवाल हुआ है।


घटना मंगलवार की रात हुई। सरायरंजन की सीमा तिसवारा बम्बा पर सड़क किनारे खड़े लोगों को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में लगभग एक दर्जन लोग बुरी तरह से घायल हो गए जबकि एक बाप बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इस सड़क हादसे में प्रमोद ठाकुर और उनके बेटे हरेकृष्ण ठाकुर की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया और ट्रक में लोगों ने आग लगा दी। 


हादसे के बारे में जानकारी मिलते ही हलई ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह हालात पर काबू पाया। सदर एसडीओ केके मंडल ने बताया है कि मृतकों के परिजनों को तत्काल 4-4 लाख रुपए दिए जाएंगे। घटना को लेकर प्रशासन आगे की छानबीन कर रहा है।