SAMASTIPUR : बिहार में अपराधियों का दुस्साहस कम होने का नाम नहीं ले रहा है, सरकार के लाख दावों के बावजूद अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बेखौफ अपराधियों ने बीती रात समस्तीपुर में एक होटल कारोबारी को गोली मार दी. होटल कारोबारी के ऊपर उस वक्त फायरिंग की गई जब वह अपने घर लौट रहे थे.
बताया जा रहा है कि होटल संचालक कौशिक कमल अपनी दुकान से घर लौट रहे थे, तभी बाइक सवार अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में कौशिक बुरी तरह से घायल हो गए. कारोबारी को गोली मारने के बाद अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए वहां कई राउंड फायरिंग भी की. भीड़भाड़ वाले इलाके में अपराधियों ने जिस तरह इस घटना को अंजाम दिया उसने प्रशासन और पुलिस के ऊपर सवाल खड़े हो रहे हैं.
अपराधियों की गोली से घायल होटल कारोबारी कौशिक कमल को स्थानीय लोग आनन फानन में अनुमंडलीय अस्पताल ले गए, लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को देखते हुए बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया. उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है. यह पूरी घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के नवादा घाट की है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है.