SAMASTIPUR : बिहार में बढ़ते अपराध को रोकने में पुलिस पूरी तरफ फेल साबित हो रही है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है समस्तीपुर से जहां अपराधियों ने एक नाबालिग लड़की का मर्डर कर दिया. बदमाशों ने किसी नुकीले हथियार से लड़की ने की दोनों आंख फोड़ दी. स्थानीय लोगों ने रेप की आशंका जताई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात जिले के बंगड़ा थाना इलाके की है. जहां रहीमाबाद पंचायत के मुर्गियाचक मलकाना पोखर के पास एक लड़की की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. लड़की के दोनों आंख किसी नुकीले हथियार से बदमाशों ने फोड़ दी है. आशंका जताई जा रही है कि लड़की के साथ रेप कर उसके साथ दरिंदगी की ये हरकत की गई है.
लड़की की लाश मिलने की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा है. वारदात की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. थानेदार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा. फ़िलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.