समस्तीपुर में दो दिन में मिली दो लाश, महिला का अधजला शव मिलने से हड़कंप, रेप के बाद आंख फोड़कर नाबालिग की फेंकी गई थी डेड बॉडी

समस्तीपुर में दो दिन में मिली दो लाश, महिला का अधजला शव मिलने से हड़कंप, रेप के बाद आंख फोड़कर नाबालिग की फेंकी गई थी डेड बॉडी

SAMASTIPUR: समस्तीपुर में अपराध की घटनाएं कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. दो दिनों में दो लाश मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है. वारिसनगर थाना क्षेत्र के रायपुर पंचायत इलाके से एक महिला का अधजला शव मिला है, जिससे हड़कंप मच गया है. गलानी चौक और चंदौली चौर के बीच तम्बाकू के खेत से महिला का अधजला शव बरामद किया है.


आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या करके लाश को जला दिया गया है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. शव को देखने से महिला की उम्र करीब 30 से 35 साल के बीच लग रही है. अब तक इस तरह की किसी महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी पुलिस को नहीं मिली है.


आपको बता दें कि दो दिन पहले ही बंगड़ा थाना क्षेत्र में ही एक अज्ञात नाबालिग लड़की की लाश तालाब के किनारे मिली थी. दुष्कर्म के बाद किसी नुकीली चीज से उसकी आंख फोड़ कर हत्या कर लाश को फेंक दिया गया था. उसकी भी पहचान अब तक नहीं हो पाई है. वहीं लगातार दो शव मिलने के कारण स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.