SAMASTIPUR: बड़ी खबर समस्तीपुर से है, जहां बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को चैलेंज करते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. ताजा मामला मुफ्फसिल थाना के मोहनपुर ब्रह्मस्थान के पास की है.
जहां अपराधियों ने घर के बाहर एक शख्स पर कई राउंड गोली चला दी, जिसमें दो गोली शख्स लगी है. गंभीर रुप से घायल शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. घायल शख्स की पहचान उदय शंकर प्रसाद उर्फ कन्हैया के रुप में की गई है.
परिजनों ने बताया कि मंगलवार की दोपहर घऱ के बाहर से किसी ने उन्हें आवाज दी, जैसे ही उदय शंकर प्रसाद दरवाजा खोलकर बाहर निकले आसपास घात लगाए आधा दर्जन की संख्या में आए अपराधियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी.वे अपनी जान बचाने के लिए घर के भीतर भागने लगे. लेकिन तबतक एक गोली उनके कंधे में और दूसरी गोली उनके जांघ में लग गई. जिसके बाद वह बेहोश होकर गिर गए. वारदात के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए.
गंभीर रुप से घायल शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच जांच में जुटी हुई है।.घर में और आसपास में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए है जिसके आधार पर अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. उदयशंकर सिन्हा पर इलाके के ही कुछ भूमाफिया द्वारा जमीन बेचने के लिए जबरन दबाब बनाया जा रहा था, जिसके लिए उनके घर पर पहले भी हमला हुआ था जिसमे वे बच गए थे. पुलिस को भी पहले से लिखित शिकायत कर उदय शंकर प्रसाद ने अपने जान पर खतरे की आशंका जताई थी.माना जा रहा है कि भूमाफियाओं के द्वारा ही दहशत फैलाने के उद्देश्य से उनपर हमला करवाया गया है.