SAMASTIPUR : जिले में लूट की घटनाओं पर नकेल कसने में पुलिस विफल साबित हो रही है. बंधन बैंक में खाता खुलवाने के नाम पर 4 अपराधियों ने लूटपाट किया है. हथियार के बल पर अपराधी 34 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए. पूरी वारदात सीसीटवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना समस्तीपुर जिले के सरायरंजन बाजार स्थित बंधन बैंक की है, जहां बैंक में खाता खुलवाने के नाम पर आये 4 अपराधी बैंक को ही लूटकर फरार हो गए. दिनदहाड़े बैंक लूट की इस घटना से प्रशासन सकते में हैं. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. वीडियो में दिख रहा है कि चारों नकाबपोश थे और बाइक पर सवार होकर आए थे. इनमें से दो अपराधियों ने बैंक के कैश काउंटर पर तैनात कर्मियों को बंदूक की नोक पर अपने कब्जे में कर लिया. वहीं, एक अपराधी कैश काउंटर पर रखे 34 हजार रुपए अपने बैग में रखकर भागने लगा। इससे बैंक में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
सरायरंजन थाना प्रभारी ने बताया कि बंधन बैंक की पहले से सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त नहीं थी, जिसके कारण अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. बहरहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई में जुट गई है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. इसके आधार पर सभी बैंक लुटेरों की गिरफ्तारी की जाएगी.