SAMASTIPUR: समस्तीपुर में एक शादी समारोह के दौरान अचानक खुशी का माहौल मातम में तब्दील हो गया. शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान एक वीडियोग्राफर की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना रेलवे क्लब की है. वहीं घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. शादी में शरीक होने आए लोग मौके से भाग गये.
बताया जा रहा है कि रेलवे अधिकारी क्लब में एक शादी समारोह चल रहा था. स्टेज पर वरमाला की तैयारी हो रही थी तभी जश्न का माहौल गमगीन हो गया. बाराती में शामिल कुछ युवकों ने हर्ष फायरिंग करनी शुरू कर दी. जिस शख्स ने फायरिंग की वो नशे में टल्ली था.
फायरिंग के दरम्यान एक गोली वीडियोग्राफी कर रहे विजय नाम के शख्स के गले में जा लगी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक शख्स बेगूसराय का रहने वाला था. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त करके पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.