1st Bihar Published by: Updated Fri, 27 Nov 2020 08:55:14 AM IST
- फ़ोटो
DESK : भारतीय नेवी का एक मिग-29K हादसे का शिकार हो गया. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम पांच बजे के करीब MiG-29K विमान समंदर में गिर गया.
हादसे के वक्त इस लड़ाकू विमान में दो पायलट थे, जिसमें से एक को ढूंढ लिया गया है जबकि दूसरे पायलट की तलाश की जा रही है. हादसे के बाद इंडियन नेवी ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि इस विमान को एक ट्रेनर एयरक्राफ्ट की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. ये मिग-29 INS विक्रमादित्य पर मुस्तैद था. हादसे के बाद समुद्री इलाके में हवा और पानी पर ऑपरेशन चलाकर पायलट की तलाश की जा रही है.