1st Bihar Published by: Updated Wed, 29 Jan 2020 11:24:22 AM IST
- फ़ोटो
GOA: बॉलीवुड के सल्लू मियां यानी सुपरस्टार सलमान खान का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा जब एक फैन उनके साथ सेल्फी ले रहा था. गोवा एयरपोर्ट पर सलमान खान के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे एक फैन पर सलमान खान इतने भड़क गये कि उन्होंने उसका मोबाइल फोन ही छीन लिया.
एयरपोर्ट से बाहर निकलते वक्त एक प्रशंसक सलमान खान के करीब आकर सेल्फी लेने की कोशिश करने लगा. जिसके बाद सलमान खान इतने नाराज हो गये कि उन्होंने गुस्से में आकर फैन का फोन ही छीन लिया. फैन की पहचान एयरलाइंस के लिये काम करने वाले एक कर्मचारी के तौर पर की गई है.
इस घटना पर गोवा एयरपोर्ट के निदेशक गगन मलिक ने कहा कि, ‘कर्मचारियों को अपने काम पर ध्यान देना चाहिए. उन्हें अपना काम करना चाहिए न कि टर्मिनल पर यात्रियों के साथ सेल्फी खींचने में लगे रहना चाहिए.’ वहीं कुछ राजनेताओं ने ट्विटर पर सलमान खान के व्यवहार की आलोचना की है साथ ही माफी मांगने की भी मांग की है.