MUMBAI: सुपरस्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म दबंग 3 से फैंस को काफी उम्मीद हैं. सलमान खान का हिट प्रोजेक्ट दबंग एक बार फिर आने जा रहा है. इन दिनों सलमान खान दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं. लेकिन ये फिल्म कब आ रही है इस बात का खुलासा खुद सलमान ने 11 सितंबर को ट्वीट करके दिया.
सलमान ने ट्वीट करके दबंग 3 का ऑफिशियल मोशन पोस्टर रिलीज किया है. इसके कैप्शन में लिखा है, आ रहे हैं 100 दिन बाद, चुलबुल रॉबिनहुड पांडे, ठीक 100 दिन बाद, स्वागत तो करो हमारा. सलमान खान के इस ट्वीट के साथ फिल्म का टीजर दिखाया गया है.
आपको बता दें 'दबंग 3' इसी साल 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है. क्रिसमस वीक में रिलीज हो रही सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस कब्जा जमाने की तैयारी में है. फिल्म को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है.