सैलरी नहीं बढ़ाई तो स्टाफ ने मालिक को पहुंचाया नुकसान, इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में 18 लाख का सामान तोड़ा

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 28 Nov 2024 03:00:24 PM IST

 सैलरी नहीं बढ़ाई तो स्टाफ ने मालिक को पहुंचाया नुकसान, इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में 18 लाख का सामान तोड़ा

- फ़ोटो

DESK: मध्य प्रदेश के बैतूल में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक शॉपिंग मॉल के कर्मचारी ने सैलरी बढ़ाने की मांग को ठुकराए जाने पर गुस्से में आकर इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में रखे 18 लाख रुपये के सामान को तोड़ दिया।


घटना 2 नवंबर की है स्टाफ की पूरी करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है। CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कर्मचारी कमल पवार स्टील के कड़े से 11 एलईडी टीवी और 71 रेफ्रिजरेटर को जानबूझकर क्षतिग्रस्त कर रहा है। बताया जाता है कि दीपावली से पहले पवार ने मॉल मालिक से सैलरी बढ़ाने की मांग की थी, जिसे ठुकरा दिया गया था। 


गुस्से में उसने तीन दिन की छुट्टी ली और काम पर लौटकर यह कृत्य किया। शोरूम के मैनेजर संजय गुप्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने पवार को गिरफ्तार कर लिया, हालांकि उसने मानसिक रोग का दावा करते हुए जमानत ले ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।