1st Bihar Published by: Updated Wed, 29 Jan 2020 12:55:43 PM IST
- फ़ोटो
DELHI: बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने राजनीति में कदम रखा है. अपने शानदार खेल से लोगों का दिल जीतने वाली साइना नेहवाल बीजेपी में शामिल हुई हैं. दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में साइना ने बीजेपी की सदस्यता ली है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिन्हा की उपस्थिति में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की है.
29 साल की साइना नेहवाल अपनी बड़ी बहन चंद्राशु नेहवाल के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई हैं. दिल्ली में होने वाले चुनाव से ठीक पहले साइना नेहवाल का बीजेपी में शामिल होना खास है. ऐसा माना जा रहा है कि साइना नेहवाल दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में प्रचार करेंगी.
बीजेपी में शामिल होने के बाद साइना नेहवाल ने कहा कि 'आज अच्छा दिन है. मैंने कई खिताब जीते हैं, लेकिन आज मैं ऐसी पार्टी में शामिल हो रही हूं, जो देश के लिए इतना अच्छा काम कर रही है. मैं मेहनती खिलाड़ी हूं और मुझे उन लोगों के साथ काम करना पसंद है जो कड़ी मेहनत करते हैं.' पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए साइना नेहवाल ने कहा कि 'मैं देख सकती हूं कि नरेंद्र मोदी देश के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. मैं राजनीति में नई हूं. मोदी ने खेलों के लिए बहुत कुछ किया है. मैं मोदी जी से प्रेरित हूं और मुझे उम्मीद है कि मैं देश के लिए अच्छा कर सकती हूं. मैं बीजेपी की शुक्रगुजार हूं.'