SAMASTIPUR :भारत-चीन सीमा पर देश के सरहद की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर करने वाले समस्तीपुर के लाल अमन कुमार सिंह की शान में उनके गांव की सीमा पर प्रवेश द्वार बनाया जाएगा साथ ही साथ उनके घर तक पीसीसी सड़क बनेगी। केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री और उजियारपुर सांसद नित्यानंद राय ने इसका एलान किय़ा है।
भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री और उजियारपुर लोकसभा के बीजेपी सांसद नित्यानन्द राय ने अपने लोकसभा क्षेत्र से आनेवाले मोहिउद्दीननगर के शहीद अमन कुमार सिंह के घर तक जाने के लिए सड़क बनाने का एलान किया है।
सांसद ने समस्तीपुर के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि भारत चीन सीमा के लद्दाख में शहीद हुए वीर जवान के शौर्यगाथा को सम्मान करते हुए उनके नाम से सुल्तानपुर गांव की सीमा पर प्रवेश द्वार बनाया जाए। साथ ही उनके घर तक जाने के लिए ग्यारह लाख राशि की लागत से पीसीसी सड़क का भी निर्माण कराया जाए।
गौरतलब है कि जब शहीद का पार्थिव शरीर उनके घर लाया गया था तब उनके अंतिम दर्शन को पहुंचे अधिकारियों और काफी संख्या में लोगों को काफी कठिनाई से वहां तक पहुंचना पड़ा था।मीडिया में इस संबंध में खबर आने के बाद सांसद ने यह बड़ी पहल की है।