शाहीनबाग प्रोटेस्ट का हो रहा विरोध, रोड़ खाली करवाने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग

शाहीनबाग प्रोटेस्ट का हो रहा विरोध, रोड़ खाली करवाने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग

DELHI: सीएए-एनआरसी के खिलाफ दिल्ली के शाहीनबाग में प्रदर्शक कर लोगों के खिलाफ ही अब प्रदर्शन शुरु हो गया है। महीनों से बंद पड़े सड़क को खुलवाने के लिए लोग प्रदर्शनकारियों के खिलाफ ही धरना पर बैठ गए हैं।


प्रदर्शनकारियों से करीब 300 मीटर की दूरी पर लोगों ने भारी विरोध जताया है। बताया जा रहा है कि वहां पहुंचे लोग आसपास के गांव के रहने वाले हैं।  इन लोगों ने बताया कि वह किसी भी दल या संगठन से जुड़े हुए नहीं है। सड़क बंद रहने से परेशान होकर लोगों ने अब सड़क पर उतरने का मन बनाया है। प्रोटेस्ट का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि हमें प्रदर्शन से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन सड़क खाली होनी चाहिए। चाहें तो ये लोग रामलीला मैदान, जंतर मंतर या कहीं और प्रदर्शन करें।पुलिस इन लोगों को समझाने की कोशिश करती रही लेकिन ये नहीं माने। ये लोग सड़क पर बैठ गए और शाहीन बाग खाली करो के नारे लगाने लगे। पुलिस के कहने पर जब ये लोग नहीं माने तो इन्हें बसों में भरकर अपने साथ ले गयी। हालांकि अभी भी कुछ लोग वहां डटे हुए हैं। 


50 दिनों से चले आ रहे शाहीनबाग प्रोटेस्ट के खिलाफ लोगों का गुस्सा अब खुलकर सामने आने लगा है । लोगों को सड़क बंद होने से परेशानी है। पिछले 4 दिनों में शाहीन बाग इलाके में प्रदर्शनकारियों के ऊपर दो बार गोली चलाई गई है।  पहली घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया जबकि दूसरी घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।