RJD विधायक ने कहा.. सुशांत राजपूत नहीं था, अगर होता तो सुसाइड नहीं करता

RJD विधायक ने कहा.. सुशांत राजपूत नहीं था, अगर होता तो सुसाइड नहीं करता

PATNA:  बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के बारे में सहरसा से आरजेडी विधायक अरूण यादव ने एक विवादित बयान दिया है. अरूण यादव ने कहा कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत वह जाति से राजपूत नहीं था. अगर वह राजपूत होता तो गले में रस्सी लगाकर मरता नहीं, क्योंकि राजपूत महाराणा प्रताप के वंशज होते हैं.

डोरी बांधकर मरना नहीं चाहिए था

अरूण यादव ने कहा कि सुशांत को गले में डोरी बांधकर मरना नहीं चाहिए था. उससे डट कर मुकाबला करना चाहिए था, लेकिन वह नहीं कर पाया. अरूण यादव ने कहा कि महाराणा प्रताप राजपूत के साथ-साथ यादवों के भी पुरखे थे. 



डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश

अरूण यादव को जब लगा है कि वह विवादित बयान दे दिए तो उन्होंने मामले को डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश और कहा कि सुशांत सिंह राजपूत केस की सीबीआई जांच कर रही है. हमारे नेता तेजस्वी यादव ने सीबीआई जांच करने की मांग भी की थी. जो नालंदा में फिल्म सिटी बन रहा है उसका नाम हमलोगों ने सुशांत के नाम पर रखने की मांग की है. लेकिन बताया जा रहा है कि अरूण यादव के बयान लोगों ने नाराजगी भी जतायी है. बताया जा रहा है कि वह अपने क्षेत्र में गए थे. इस दौरान ही उन्होंने यह बयान दिया है.