सहरसा में तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, DIG शिवदीप लांडे मौके पर पहुंचे; नशे की बड़ी खेप लेकर पहुंचे थे बदमाश

सहरसा में तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, DIG शिवदीप लांडे मौके पर पहुंचे; नशे की बड़ी खेप लेकर पहुंचे थे बदमाश

SAHARSA: इस वक्त की बड़ी खबर सहरसा से आ रही है, जहां नशा के सौदागरों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। तस्कर प्रतिबंधित कोरेक्स सिरप की खेप लेकर पहुंचे थे। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नशे की खेप को जब्त कर लिया हालांकि तस्कर भागने में सफल रहा। पुलिस ने सोनवर्षा राज थाना में यह कार्रवाई की है।


दरअसल, सोनवर्षा राज थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर प्रतिबंधित कॉरेक्स शिरप की बड़ी खेप लेकर पहुंचने वाले हैं। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सहरसा-सोनवर्षा राज मुख्य मार्ग पर तस्करों की गाड़ी का पीछा किया। पुलिस को अपने पीछे आता देख तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी तस्करों पर फायरिंग की। इस दौरान मुख्य तस्कर पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया हालांकि पुलिस टीम ने ड्राईवर को हिरासत में लेते हुए कोरेक्स लदे वाहन को जब्त कर लिया। 


घटना की जानकारी मिलते ही कोसी रेंज के डीआईजी शिवदीप लांडे मौके पर पहुंचे। डीआईजी शिवदीप लांडे ने बताया कि नशे के तस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है। एक शख्स की गिरफ़्तारी हुई है और कोरेक्स से भरे वाहन को जब्त कर लिया गया है। फरार हुए मुख्य तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस दौरान डीआईजी ने पुलिस टीम में शामिल जवानों की हौसला अफजाई की।