SAHARSA: खबर सहरसा से है जहाँ जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। घटना सलखुआ थाना क्षेत्र के सैनी टोला मुख्य मार्ग की है। जहां एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने दरवाजे पर खड़े एक बुजुर्ग और एक डेढ़ साल की बच्ची को जोरदार टक्कर मारते हुए घर मे घुस गया। हादसे में बुजुर्ग और बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।
आनन फानन में दोनों को ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन इस बीच अस्पताल ले जाने के दौरान बुजुर्ग की रास्ते मे ही मौत हो गई। वहीं डेढ़ साल की बच्ची गम्भीर स्थिति में एक निजी अस्पताल में भर्ती है। मृतक बुजुर्ग का नाम 63 वर्षीय राजेन्द्र यादव बताया जाता है। घायल धुँधमुही बच्ची का नाम आकृति कुमारी है।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि बुजुर्ग राजेन्द्र यादव सड़क किनारे अपने दरवाजे पर अपनी डेढ़ साल की पोती को गोद मे लेकर खेला रहे थे इसी दौरान अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दिया। इधर घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कार के चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। वहीं घटना से नाराज लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ सड़क पर आगजनी करते हुए प्रदर्शन किया। इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर कार चालक को हिरासत लेते हुए कार को जप्त कर लिया है और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाही में जुट गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।