SAHARSA : लॉकडाउन में भी बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. आए दिन अपराधी पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सहरसा के बैजनाथपुर के तिरी चकला गांव की है. जहां बेखौफ अपराधियों ने धारदार हथियार की गला रेतकर किसान की हत्या कर दी.
मृतक किसान की पहचान बेचन यादव के रुप में की गई है. बेचन यादव का शव मक्के के खेत से पुलिस ने बरामद किया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मामले की जांच में जुट गई है.
मृतक के परिजनों का कहना है कि उनका किसी से भी दुश्मनी नहीं है. हत्या का मामला अज्ञात लोगों पर दर्ज कराया गया है. वहीं घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है.