बहन की शादी में शामिल हुआ कोरोना पॉजिटिव युवक, स्वास्थ्य विभाग और रिश्तेदारों के बीच मचा हड़कंप

बहन की शादी में शामिल हुआ कोरोना पॉजिटिव युवक, स्वास्थ्य विभाग और रिश्तेदारों के बीच मचा हड़कंप

DESK: कोरोना पॉजिटिव युवक अपने बहन ही शादी में शामिल हुआ. जब पता चला तो स्वास्थ्य विभाग और रिश्तेदारों के बीच हड़कंप मच गया. यह मामला मध्य प्रदेश के विदिशा के गंजबासौदा का है. 


ट्रेवल हिस्ट्री से हुआ खुलासा

कोरोना पॉजिटिव युवक के ट्रेवल हिस्ट्री के बाद यह खुलासा हुआ है. वह 23 मार्च को युवक अरमान वहीद सागर आया था. उसने अपनी मौसी की बेटी की शादी में शामिल हुआ था. उस शादी में सैकड़ों लोग शामिल हुए थे. उस शादी में 6-7 घंटा मौजूद रहा. उसके संपर्क में सैकडों लोग आए. 

रिश्तेदारों को खोज रही स्वास्थ्य विभाग की टीम

कोरोना पॉजिटिव युवक से जब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूछताछ किया तो उसने अपनी ट्रेवल हिस्ट्री बताई. उसके बाद शादी में शामिल होने वाले लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम खोज रही है. जो मिले है उनको क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना संक्रमितों की संख्या 1301 हो गई है. 55 लोगों की मौत हो गई है. यहां पर कोरोना से लड़ने वाले फाइटर स्वास्थ्यकर्मी और पुलिस कर्मी सैकड़ों की संख्या में संक्रमित हो गए है. ये लगातार संक्रमित एरिया में ड्यूटी कर रहे थे.