सफाई करने वालों ने आज पटना को कर दिया गंदा, डाकबंगला चौराहा से इन्कम टैक्स गोलंबर तक फेंका कचरा

सफाई करने वालों ने आज पटना को कर दिया गंदा, डाकबंगला चौराहा से इन्कम टैक्स गोलंबर तक फेंका कचरा

PATNA : पटना नगर निगम के सफाईकर्मियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पटना की सड़कों पर कचरा फेंक कर सफाईकर्मियों ने अपने आंदोलन का आगाज कर दिया है। पटना के मौर्या लोक स्थित कार्यालय मुख्यालय के समक्ष हजारों की संख्या में पहुंचे कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की।


पटना के डाकबंगला चौराहा से लेकर इन्कम टैक्स गोलंबर तक सफाईकर्मियों ने आज कचरा उठाने के बजाए कचरा पसार दिया। सफाई करने वालों ने आज पटना को गंदा कर दिया। कचरा सड़कों पर फेंक कर नगर निगम के सफाईकर्मियों ने विरोध जताया। पटना की सड़कें कचरे से बजबजा उठी। मौर्या लोक परिसर में हजारों की संख्या में पहुंचे सफाईकर्मियों ने उग्र प्रदर्शन किया।


बता दें कि नगर विकास विभाग की तरफ से राज्य भर के नगर निकायों में 1 फरवरी से ग्रुप डी की सेवा दैनिक मजदूरों से लेने पर रोक लगा दी गई थी। निगम के सफाई कर्मी सरकार के इसी फैसले का विरोध कर रहे हैं।