साध्वी प्रज्ञा पर बड़ी कार्रवाई, डिफेंस कमेटी से निकाली गईं, BJP भी कर सकती है बाहर

साध्वी प्रज्ञा पर बड़ी कार्रवाई, डिफेंस कमेटी से निकाली गईं, BJP भी कर सकती है बाहर

DELHI: अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली मध्यप्रदेश से बीजेपी की सांसद साध्वी प्रज्ञा को महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे पर बयान देना महंगा पड़ गया. 

नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाली साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने रक्षा मंत्रालय की संसदीय समिति से निकाल दिया है. इसके साथ ही साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को सत्र के दौरान होने वाले बीजेपी संसदीय दल की बैठकों में भी नहीं आने का फरमान सुनाया गया है. वहीं साध्वी प्रज्ञा के बयान पर लोकसभा में हंगामा हो रहा है. विपक्ष ने सरकार को साध्वी प्रज्ञा के बयान पर घेर लिया  है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साध्वी प्रज्ञा के बयान को निंदनीय बताया है. 

खबर के अनुसार साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ पार्टी की अनुशासन समिति बड़ी कार्यवाही कर सकती है और उन्हें पार्टी से भी  निष्कासित किया जा सकता है.