PATNA : 22 साल बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए आज मतदान हो रहा है दो बड़े केंद्रीय नेता एक दूसरे के सामने हैं। लेकिन मल्लिकार्जुन खड़गे का पलड़ा इसलिए भारी है क्योंकि उनके साथ गांधी परिवार का समर्थन है। इस बीच प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में ही सुबह 10:00 बजे से वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। डेलीगेट्स लगातार सदाकत आश्रम पहुंचकर अपना मतदान कर रहे हैं । हालांकि वोटिंग के नियमों को लेकर सदाकत आश्रम में विरोध भी देखने को मिला है। पार्टी के कुछ नेताओं ने धरना प्रदर्शन भी किया है।उनका आरोप है कि के डेलीगेट्स निर्धारण और वोटर लिस्ट तैयार करने में गड़बड़ी हुई है।
कांग्रेस नेता का कहना है कि इस चुनाव के लिए दो लिस्ट है। लिस्ट AICC द्वारा जारी किया गया है, जिसमें से कुछ कुछ लोगों का नाम गायब कर दिया गया है। बता दें कि, लगभग 24 साल बाद ऐसा होगा जब कांग्रेस में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी या यूं कह लें कि गांधी परिवार के बाहर का कोई व्यक्ति कांग्रेस अध्यक्ष बनेगा।इसके लिए मतदान आज करवाया जाएगा और मतगणना बुधवार को होगी।
वहीं, सदाकत आश्रम में बिहार के 597 वोटिंग कार्ड वाले डेलिगेट्स मतदान करेंगे। इस पूरी व्यवस्था की तैयारी की रविवार दिन भर बिहार प्रभारी भक्त चरण दास निगरानी कर रहे है। सदाकत आश्रम में मतदान करने के लिए तीन बूथ बनाए गए हैं। प्रति दो सौ मतदाताओं पर एक एक बूथ बनाया गया है। बिहार के चुनाव पदाधिकारी प्रदीप टम्टा और तीन सहायक चुनाव पदाधिकारी पटना पहुंच चुके हैं।