DESK: सड़क पर सांड को लड़ते तो आपने जरूर देखा होगा लेकिन सड़क पर लड़ते-लड़ते किसी बैंक में सांड को घुसते शायद ही देखा होगा। यह तस्वीर स्टेट बैंक की शाखा की है जहां अचानक सांड को देख बैंक कर्मी और कस्टमर हैरान रह गये इस दौरान बैंक परिसर में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। सांड को देख लोग इधर-उधर भागने लगे। सुरक्षा कर्मी ने बेहद सूझ-बूझ का परिचय देते हुए साड़ को बैंक से बाहर निकाला। सांड के बाहर निकलने के बाद बैंक कर्मियों और कस्टमर ने राहत की सांस ली।
इस दौरान किसी ने बैंक में घुसे सांड का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर उसे वायरल कर दिया। जिसे लोग खूब देख रहे हैं और वह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा यह वीडियो उत्तर प्रदेश के उन्नाव की बतायी जा रही है जो भारतीय स्टेट बैंक की शाहगंज शाखा की है।
बताया जाता है कि दो सांड बैंक के बाहर लड़ाई कर रहे थे तभी इस दौरान एक सांड भागकर बैंक के अंदर पहुंच गया। बैंक में उस वक्त कस्टमर और कर्मचारी दोनों मौजूद थे। जब सांड बैंक में घुसा तब वहां अफरा-तफरी मच गयी। सांड को देख लोग इधर-उधर भागने लगे और सांड से अपनी जान बचायी। लोगों के बीच इस बात की चर्चा होने लगी की सांड कैसे बैंक में घुस गया। हालांकि इस दौरान बैंक के सिक्योरिटी गार्ड ने सूझ-बूझ का परिचय दिया। उसने किसी तरह बैंक से बाहर निकाला जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।