सड़क पर मदद किए बगैर आगे बढ़ जाना चिराग की फितरत नहीं, जानिए.. अब क्या हुआ

सड़क पर मदद किए बगैर आगे बढ़ जाना चिराग की फितरत नहीं, जानिए.. अब क्या हुआ

PATNA : नेताओं की चर्चा ज्यादातर मामलों में उनकी असंवेदनशीलता को लेकर होती है लेकिन बिहार में कुछ ऐसे नेता भी हैं जो मददगार वाली इमेज को लेकर सुर्खियां बटोर लेते हैं। ऐसे ही नेताओं में चिराग पासवान का नाम भी शुमार होता है। चिराग सड़क पर चलते हुए अक्सर मुश्किल में आए राहगीरों की मदद करने उतर जाते हैं। एक बार फिर ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली है। 



दरअसल, आज यानी गुरुवार को चिराग पासवान औरंगाबाद जा रहे थे। रास्ते में जब वह फ्लाईओवर के पास पहुंचे तो उनकी नज़र फ्लाइओवर के नीचे पड़ी, जहां बाइक पर सवार महिला, पुरुष और उनके तीन महीने के बच्चे गिर गए थे। उन्हें देखते ही चिराग पासवान खुद को रोक नहीं सके और ड्राइवर से अपनी गाड़ी रोकने को कहा। एलजेपी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान कई बार लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ा चुके हैं। औरंगाबाद जाने के दौरान फ्लाइओवर के नीचे एक बाइक गिर गई, जिस पर सवार महिला, पुरुष और उनके तीन महीने के बच्चे को मामूली चोट आ गई। उन्हें देखते ही चिराग पासवान ने अपनी गाड़ी रोक दी और उनके पास चले गए। 



चिराग पासवान घटनास्थल पर पहुंचे और महिला, पुरुष और बच्चे का हाल जाना। आपको बता दें, ये पहली बार नहीं है, जब चिराग पासवान किसी की मदद के लिए आगे आए हों। इससे पहले भी वो अपने इसी अंदाज़ को लेकर चर्चा में आ चुके हैं। अब एक बार फिर चिराग इन तीनो की मदद कर सुर्खियां बटोर रहे हैं।