सड़क बनवाने के लिए युवक ने शुरू की दंडवत यात्रा, पुलिस ने किया अरेस्ट

सड़क बनवाने के लिए युवक ने शुरू की दंडवत यात्रा, पुलिस ने किया अरेस्ट

SITAMARHI :  जिले में सड़क निर्माण और चौड़करण की मांग को लेकर एक युवक ने दंडवत यात्रा की शुरुआत की. जिसे समस्तीपुर पुलिस ने कुछ ही देर बाद रोक दिया और उस युवक को गिरफ्तार कर लिया. दंडवत यात्रा कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता सुजीत भगत को गिरफ्तार कर पुलिस थाने लेकर गई है, जिससे पूछताछ की जा रही है.


आंदोलनकारी सुजीत भगत की गिरफ़्तारी के समय हल्की नोकझोंक और धक्का मुक्की भी हुई. जब पटोरी थाना की पुलिस एसडीओ के आदेश पर पुलिस जीप में लेकर आंदोलनकारी सुजीत भगत को लेजाने लगे तो ग्रामीण पुलिस जीप के सामने आकर फिर विरोध शुरू कर दिया. काफी मशक्कत के बाद मामला शांत हुआ. इसके बाद पुलिस आंदोलन की अगुवाई कर रहे युवक को थाना ले गई.


दरअसल, केंद्र सरकार ने हाजीपुर से बछवारा तक सड़क निर्माण और चौड़ीकरण की स्वीकृति पूर्व में दी थी, लेकिन कई साल बीत जाने के बावजूद अबतक सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ. इसको लेकर पूर्व में भी सामाजिक कार्यकर्ता सुजीत भगत ने आमरण-अनशन किया था उस दौरान केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और उजियारपुर के सांसद नित्यानंद राय ने तीन महीने के भीतर सड़क निर्माण कार्य और चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू कराने का आश्वासन दिया था.


आश्वासन के बावजूद जब सड़क निर्माण शुरू नहीं हुआ तो एक बार फिर से सामाजिक कार्यकर्ता सुजीत भगत साष्टांग दंडवत यात्रा की शुरुआत की गई. आंदोलनकारी सुजीत भगत ने गिरफ्तारी के बाद कहा कि सड़क निर्माण को लेकर आंदोलन शुरू किया गया है. वहीं, पटोरी एसडीओ मो. शफीक ने बताया कि कोरोना को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता सुजीत भगत के साष्टांग दंडवत यात्रा को मंजूरी प्रशासन ने नहीं दी थी. इसी कारण सुजीत भगत को गिरफ्तार किया गया है.