PATNA: बिहार में सड़क निर्माण के नाम पर लूट मची हुई है. सड़क के नाम पर घटिया निर्माण कर दिखावा किया जा रहा है. खुद इसका खुलासा बीजेपी के सांसद ने ही किया है. सांसद ने अपने ही सरकार पर सवाल उठाया है.
रात में किया निरीक्षण
बीजेपी के पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव रात में बिक्रम विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे. रास्ते में देखा कि बिहार के पीडब्ल्यूडी के द्वारा ठेकेदार सड़क का निर्माण कराया जा रहा था. सांसद ने गाड़ी रुकवाकर देखा और निरीक्षण किया. इस दौरान पता चला कि सरकार के मापदंड के अनुसार काम नहीं हो रहा. ढलाई के दौरान कोई भी अधिकारी वहां पर मौजूद नहीं थे. यह सड़क बिक्रम विधानसभा क्षेत्र के बिक्रम प्रखंड के आराप में पीसीसीढलाई ठेकेदार के द्वारा काराया जा रहा था. 12 इंच के जगह पर 9 इंच वह भी बिना छड़ दिए हुए किया जा रहा था. बालू के साथ-साथ गिट्टी और सिमेंट भी घटिया था.
सांसद ने अधिकारी को लगाई फटकार
पश्चिमी पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर को सांसद ने कॉल किया और जानकारी ले. इस दौरान सांसद रामकृपाल यादव ने अधिकारी को फटकार भी लगाई और कहा कि आप साइट पर जाकर देखें. आपके एक भी अधिकारी नहीं है.