DESK: बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के से आ रही है, जहां लखनऊ के औरैया में यमुना एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार कार हादसे की शिकार हो गई। इस हादसे में कार सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
दरअसल, एरवाकटरा थाना क्षेत्र के हरनागरपुर गांव के पास यमुना एक्सप्रेस वे पर सड़क किनारे एक गिट्टी लदा डंपर खड़ा था। इसी दौरान आगरा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार डंपर में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार के परखचे उड़ गए। कार में सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर की मदद से कार को काट कर उसके भीतर फंसे मृतकों के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने सभी चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।
हादसे में मौत के शिकार हुए सभी लोग कानपुर के कल्याणपुर स्थित इंदिरा नगर के रहने वाले थे और नोएडा में रहते थे। मृतकों में पियूष यादव, उसकी मां नीता यादव, पत्नी शिवकुमारी, भाभी संजू देवी और पांच साल का भतीजा आरव शामिल है।