ब्रेकिंग न्यूज़

गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा

सड़क हादसे में बिहार में 4 लोगों की दर्दनाक मौत: मधेपुरा में 2, जमुई में 1 और बेगूसराय में 1 की मौत

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 19 Nov 2023 07:29:01 PM IST

सड़क हादसे में बिहार में 4 लोगों की दर्दनाक मौत: मधेपुरा में 2, जमुई में 1 और बेगूसराय में 1 की मौत

- फ़ोटो

JAMUI/BEGUSARAI: छठ महापर्व के दौरान बिहार में सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। मधेपुरा में दो लोगों की मौत हुई है जबकि बेगूसराय और जमुई में 1-1 की जान चली गयी है। मधेपुरा में दादी-पोते की मौत हो गयी है जबकि महिला के बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है। अनियंत्रित ट्रक की चपेटे में आने से मधेपुरा में दादी-पोते की जान गई है। वही जमुई में भी अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवती को रौंद डाला जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। जबकि बेगूसराय में भी बेलगाम ट्रक ही बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गयी। 


बेगूसराय के तेघरा थाना क्षेत्र के अयोध्या चौक के पास यह हादसा हुआ है। इस घटना से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के पास से मिले आधार कार्ड के अनुसार उसकी पहचान राम कुमार तांती के बेटे श्रियम कुमार शिवम के रूप में हुई है। जो पासोपुर वार्ड नंबर 10 थाना भगवानपुर का रहने वाला था। मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। 


वही जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर बाजार में रविवार की दोपहर और नियंत्रित बाइक से गिरी एक युवती को पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे हैं ट्रक ने कुचल डाला जिससे मौके पर ही युवती की मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद स्थानीय लक्ष्मीपुर थाना के पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेजा। 


मृतका की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव के चोरमारा टोला निवासी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मृतका अपने नानी के घर नवडीहा गांव से जमुई स्टेशन जा रही थी जहां से ट्रेन पकड़कर पटना जाना था। पटना में रहकर ही वह पढ़ाई के साथ-साथ कपड़ा धोने का भी काम करती थी। मृतका की पहचान 17 वर्ष, काजल कुमारी पिता बनारसी कोडा के रूप में की गयी है। मृतका 2 दिन पहले ही अपने नानी घर नवडिहा आई थी। वह रविवार को अपने चचेरे भाई पंकज और अजय के साथ बाइक पर सवार होकर पटना जाने के लिए जमुई रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने जा रही थी।


 तभी बाइक की गति तेज होने के कारण लक्ष्मीपुर बाजार के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया जिस पर सवार पंकज, अजय और काजल भी सड़क पर गिर गए। पंकज और अजय सड़क के किनारे गिरे और काजल बीच सड़क पर गिर गई। तभी पीछे से आ रहे बेलगाम ट्रक ने सड़क पर गिरे काजल को कुचल डाला। जिससे काजल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दोनों युवक बाल-बाल बच गए। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना स्थानीय लक्ष्मीपुर थाना की पुलिस को दी गई। इसके बाद सूचना मिलते ही लक्ष्मीपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची को शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। 

मधेपुरा से श्रीकांत राय, जमुई से धीरज सिंह और बेगूसराय से हरेराम दास की रिपोर्ट..