1st Bihar Published by: Updated Tue, 10 May 2022 12:58:06 PM IST
- फ़ोटो
BANKA: बड़ी खबर बांका से आ रही है, जहां एक रोड एक्सीडेंट में 2 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जुगाड़ गाड़ी और कार में भीषण टक्कर हो गई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं, कार में सवार 5 लोग घायल हैं। फिलहाल सभी घायलों की स्थिति गंभीर है, जिन्हे भागलपुर रेफर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना रजौन के बनगांव के पास की है।
बताया जा रहा है कि बांका के रजौन के बनगांव में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक जुगाड़ गाड़ी और कार में भीषण टक्कर हो गई। इस घटना में 2 लोगों की जान चली गई, जबकि कार में सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के बाद इन्हे भागलपुर रेफर अस्पताल ले जाया गया है।
वहीं दूसरी घटना मोतिहारी-NH-27 कोटवा के वृति टोला की है, जहां 2 बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई। मृतका मुजफ्फरपुर के बरुराज की रहने वाली थी। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।