12 राउंड फायरिंग से दहला पटना का ये इलाका, सड़क हादसे के बाद बदमाशों ने की जमकर गोलीबारी

12 राउंड फायरिंग से दहला पटना का ये इलाका, सड़क हादसे के बाद बदमाशों ने की जमकर गोलीबारी

PATNA: खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां सड़क हादसे के बाद भारी बवाल हुआ है। बाइक की ठोकर से बच्चे का पैर टूटने के बाद परिजन आरोपी के गांव पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर इलाके में सनसनी फैला दी। दिन के उजाले में बदमाशों ने करीब 12 राउंड फायरिंग की। फायरिंग की इस घटना के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं। 


बताया जा रहा है कि नौबतपुर थाना क्षेत्र के खैरा गांव में शुक्रवार को एक युवक की बाइक से बच्चे को जोरदार ठोकर लग गई थी। इस हादसे में बच्चे का पैर टूट गया। हादसे के बाद बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गया। बाद में बच्चे के परिजन हथियारों से लैस होकर आरोपी युवक के गांव शेखपुरा पहुंचे और पायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 


वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे आरोपी गोलियां चला रहे हैं। 5-6 की संख्या में आए लोगों ने राइफल और देसी कट्टा से करीब 12 राउंड फायरिंग की। आरोपी करीब एक घंटे तक गांव में उत्पात मचाते रहे और गांव के लोग डर से अपने अपने घरों में दुबके रहे। गनीमत की बात रही की गोलीबारी की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। 


उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि फायरिंग करने वाले कौन लोग थे। नौबतपुर थानेदार प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि गोलीबारी की खबर मिली है। पुलिस टीम जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।