PATNA : बिहार सचिवालय सेवा संघ का सरकार के खिलाफ विरोध जारी है। पदनाम परिवर्तन और प्रोन्नति के मुद्दे पर सचिवालय कर्मियों ने काली पट्टी लगाकर काम किया। संघ ने सरकार को अल्टीमेटम दे दिया है कि मांगे नहीं माने जाने पर वे चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे।
बिहार सचिवालय सेवा संघ द्वारा आहूत काला बिल्ला कार्यक्रम का समापन के आखिरी दिन बिहार सचिवालय सेवा संघ के सभी कर्मियों ने विरोध स्वरूप काली पट्टी लगाकर काम-काज को निपटाया।बिहार सचिवालय सेवा के सचिवालय सहायक का पदनाम परिवर्तित कर केंद्र सरकार के अनुरूप सहायक प्रशाखा पदाधिकारी करने का मामला सरकार के पास पिछले 5 वर्षों से पड़ा है, इस संबंध में दो बार उच्चस्तरीय वार्ता भी हुई है और इसके लिए सचिवालय कर्मियों द्वारा तीसरी बार आंदोलन किया जा रहा है।
विरोध कर रहे सचिवालय सेवा संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि केंद्र और आसपास के सभी राज्यों में पदनाम परिवर्तन बहुत पहले किया जा चुका है। सामान्य प्रशासन विभाग की हठधर्मिता के कारण ये मामला पिछले 05 सालों से लंबित है, इस बार बिहार सचिवालय सेवा संघ द्वारा किसी प्रकार के समझौते के मूड में नहीं है और यह आंदोलन चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा।
आंदोलनकारियों ने बताया कि सचिवालय सहायक के लगभग 60फीसदी पद रिक्त होने के कारण वर्तमान में पदस्थापित कर्मियों पर काम का बोझ काफी ज्यादा है। कर्मियों की मांग है कि जल्द से जल्द सचिवालय सहायक की बहाली की जाए। सरकार द्वारा संघ के मुद्दों पर संज्ञान नहीं लेने से सचिवालयकर्मियों में काफी रोष देखा गया। कार्यकारिणी के बैठक के बाद आगे के रणनीति की घोषणा की जाएगी।