PATNA : इस वक्त एक ताजा खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है, जहां पुराना सचिवालय के समाज कल्याण विभाग का लिफ्ट अचानक बंद हो गया, जिसके कारण अफरा-तफरी का माहौल बन गया. अचानक बंद पड़े लिफ्ट के भीतर सचिवालय सहायक लगभग 20 मिनट तक फंसे रहें, जिन्हें सांस लेने में काफी दिक्कत हुई. हालांकि जैसे-तैसे उन्हें लिफ्ट से बाहर निकाला गया, जिसके कारण उनकी जान बची.
घटना पुराना सचिवालय की है, जहां समाज कल्याण विभाग का लिफ्ट अचानक बंद हो गया. जब लिफ्ट बंद हुआ, उस वक्त लिफ्ट के अंदर सचिवालय सहायक अंजनी कुमार मिश्रा फंस गए. वह काफी देर तक अंदर ही फंसे रहें. उन्होंने बताया कि लिफ्ट के अंदर उन्हें सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी. जब तक उन्हें बाहर नहीं निकाला गया, तब तक वह काफी परेशान रहें. हालांकि बाहर खड़े एक पुलिस अधिकारी ने जब ये कहा कि वह लिफ्ट का शीशा तोड़ देंगे, तो उन्होंने थोड़ी राहत की सांस ली.
उन्होंने बताया कि एकाएक लिफ्ट बंद हो गया. लिफ्ट में लगा पंखा और लाइट दोनों बंद हो गए. उन्हें लगा कि उनका डीएम घूंट जायेगा. वह लगभग 20 मिनट तक लिफ्ट के अंदर ही फंसे रह गए. उन्होंने बताया कि अक्सर ये घटना हो जाती है.
घटना की जानकारी मिलते ही जब लिफ्ट को ठीक करने वहां मकैनिक पहुंचा तो उसने सचिवालय सहायक अंजनी कुमार मिश्रा को बाहर निकाला. हालांकि लिफ्ट को बनाने के दौरान एक बार वह खुद भी फंस गए, जिसके बाद उसने फोन कर अपने अन्य सहयोगियों से बाहर निकालने की बात कही.