1st Bihar Published by: Updated Mon, 06 Jul 2020 04:18:58 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए सचिवालय और इससे संबंधित दफ्तरों में संक्रमण से बचने के लिए सुरक्षात्मक उपाए किये जाने के लिए पत्र लिखा गया है. बिहार सचिवालय सेवा संघ की ओर से सरकार से 4 अपील किये गए हैं.
बिहार सचिवालय सेवा संघ की ओर से लिखे गए पत्र के मुताबिक सचिवालय और इससे संबंधित दफ्तरों में पहले जैसा ही मात्र 33% कर्मचारियों को ही बुलाने की मांग की जा रही है. ताकि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन हो सके. कर्मियों ने सभी दफ्तरों के भवनों को सेनेटाइज करने की व्यवस्था की भी मांग की है.
बिहार सरकार के मुख्य सचिव सचिवालय सेवा संघ ने यह पत्र लिखा है. जिसमें कहा गया है कि सेक्रेटेरिएट ऑफिस के सभी एंट्री गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जाये. इसके अलावा सचिवालय भवन में स्थित शौचालयों की नियमित रूप से साफ़-सफाई की जाये. बता दें कि कई विभागों के कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद यहां काम करने वाले अन्य कर्मचारियों में कोरोना को लेकर भय का महौल है.