सचिवालय सहायक : बिहार CGL पीटी का रिजल्ट जारी, 11240 अभ्यर्थी हुए पास; जानें क्या रहा कटऑफ

सचिवालय सहायक : बिहार CGL पीटी का रिजल्ट जारी, 11240 अभ्यर्थी हुए पास; जानें क्या रहा कटऑफ

PATNA : बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने बीएसएससी सीजीएल रिजल्ट जारी कर दिया है। जिसके बाद इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आयोग के आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। वैकेंसी से करीब पांच गुना अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए क्वालिफाई किया गया है। कुल 11240 अभ्यर्थी पास हुए हैं। 


दरअसल, बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित इस परीक्षा में करीब छह लाख अभ्यर्थी बैठे थे। जिसमें 11240 अभ्यर्थी पास हुए हैं। अब पास हुए अभ्यर्थियों को अब मुख्य परीक्षा में बैठना होगा। बीएसएससी ने कहा है कि बिहार सीजीएल मुख्य परीक्षा का नोटिफिकेशन जल्द ही प्रकाशित किया जाएगा। अभ्यर्थी बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना की वेबसाइट bssc.bihar.gov.in चेक करते रहें। 


वहीं, इस परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को लेकर जो कटऑफ जारी किया गया है उसके मुताबिक अनारक्षित- 99.4613854, अनारक्षित (महिला)- 94.5798978, इडब्लूएस (EWS) 98.5908171, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (महिला) 90.3745338,पिछड़ा वर्ग 99.0697384, पिछड़ा वर्ग (महिला) 91.6844194, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 98.3083025, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (महिला) 86.3579347, अनुसूचित जाति 93.4982089, अनुसूचित जाति (महिला) 67.9460802,अनुसूचित जनजाति 94.2277943,पिछड़े वर्गों की महिला 89.5431509,दृष्टिबाधित दिव्यांग 82.8745296,मूक बधिर दिव्यांग 72.5085037चलन्त बाधित दिव्यांग 93.4982089, मनोविकार दिव्यांग/बहु दिव्यांग 47.9743703, स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित 85.9290775 है। 


आपको बताते चलें कि,  बीएसएससी सीजीएल परीक्षा का आयोजन 5 मार्च को किया गया था। इससे पहले परीक्षा दिसंबर माह में हुई थी, लेकिन पेपर लीक होने के कारण इसे रद्द कर दिया गया था। अब उम्मीदवारों को 5 मार्च को आयोजित हुई परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार है। इसे लेकर आयोग ने महत्वपूर्ण जानकारी दी है।