कोटा में 35 दिनों में 107 बच्चों की मौत, सचिन पायलट ने कहा- जवाबदेही और जिम्मेदारी तय हो, दोष देने से नहीं चलेगा काम

कोटा में 35 दिनों में 107 बच्चों की मौत, सचिन पायलट ने कहा- जवाबदेही और जिम्मेदारी तय हो, दोष देने से नहीं चलेगा काम

KOTA: राजस्थान के कोटा के जेके लोन हॉस्पिटल में बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है. 35 दिनों में अब तक 107 बच्चों की मौत हो गई है. आज डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने हॉस्पिटल का दौरा किया और कहा कि इस घटना को लेकर जवाबदेही और जिम्मेदारी तय होनी चाहिए. सिर्फ पिछली सरकार को दोष देने से काम चलने वाला नहीं हैं.

अपने ही सरकार पर साधा निशाना 

सचिन ने कहा कि मैं समझता हूं कि यह कोई छोटा-मोटा हादसा नहीं है, यह दिल दहला देने वाली घटना है. इसको लेकर किसी न किसी को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए. इस घटना को लेकर प्रशासन, मेडिकल, सरकार में से कोई न कोई तो जिम्मेदार होगा. सचिन ने कहा कि मैं जिन परिवार वालों से मिला हूं, उन्होंने कहा कि हमारा तो बच्चा चला गया, लेकिन भविष्य में ऐसा न हो, इसका इंतजाम होना चाहिए.

दोष देने से नहीं चलेगा काम

सचिन ने इशारों-इशारों में अपने ही सरकार पर निशाना साधा और कहा कि 13 महीने सरकार में रहने के बाद भी अब अव्यवस्थाओं या कमियों के लिए पूर्व की सरकार पर निशाना साधने से कोई हल नहीं निकलेगा. अगर बीजेपी सरकार ने अपना काम सही से किया होता तो जनता सत्ता से बाहर नहीं करती. इसलिए दोष देने के बदले इसको ठीक करने की जरूरत है. बता दें कि राज्य सरकार के कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार बच्चों की मौत का मुख्य कारण हाइपोथर्मिया बताया गया है और हॉस्पिटलों में उपकरण और व्यवस्था में खामियां बताई गई है. राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है.