सबसे पहले भ्रष्टाचारियों को जेल भेजेंगे चिराग, बोले- नीतीश के 7 निश्चय योजना में बहुत करप्शन

सबसे पहले भ्रष्टाचारियों को जेल भेजेंगे चिराग, बोले- नीतीश के 7 निश्चय योजना में बहुत करप्शन

ROHTAS :  बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ताबड़तोड़ रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. अपने चुनावी संबोधन में चिराग बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी ड्रीम प्रोजेक्ट 7 निश्चय योजना पर लगातार ऊँगली उठा रहे हैं. चिराग 7 निश्चय योजना में भ्रष्टाचार का दावा कर रहे हैं.


शनिवार को सासाराम में लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने चुनावी जनसभा की. सासाराम विधानसभा क्षेत्र के तकिया बाजार के मैदान में उन्होंने लोजपा प्रत्याशी रामेश्वर चौरसिया के लिए वोट मांगा.  चिराग पासवान ने अपनी चुनावी सभा में सीएम नीतीश कुमार पर सीधा हमला किया और कहा कि यह सरकार नल जल योजना में भ्रष्टाचार करती है.


चिराग ने कहा कि गांव की सड़कें पक्की नहीं हो सकी और नहीं हर घर तक नल का जल पहुंच सका.  उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो तमाम योजनाओं में भ्रष्टाचार करने वालों को जेल भेजा जाएगा.


उन्होंने अपने पिता रामविलास पासवान को याद करते हुए कहा कि उनके पिता कहा करते थे कि शेर का बच्चा डरता नहीं है और उन्हें किसी से डर नहीं लगता. उन्होंने दावा किया कि आने वाले 18 दिनों के बाद बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी के सहयोग से सरकार बनेगी.