ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: दोहरे हत्याकांड का 24 घंटे के अंदर खुलासा, परिवार के ही सदस्य ने की थी हैवानियत जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला, 20 से अधिक लोगों की मौत की आशंका Bihar News: सड़क हादसे में घायल बेटे को देखने जा रहे माता-पिता को ट्रैक्टर ने रौंदा, पिता की मौत Bihar Politics: अपने ही क्षेत्र में मंत्री जमा खान का भारी विरोध, मुसलमानों ने बीच सड़क पर घेरा, किसी तरह बचकर भागे; देखिए.. Video Bihar News: अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी स्कूल वैन, हादसे में 10 बच्चे बुरी तरह घायल Bihar News: अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी स्कूल वैन, हादसे में 10 बच्चे बुरी तरह घायल Bihar Crime: भागलपुर में साइबर ठगी के बड़े गिरोह का खुलासा, ONLINE लोन देने के नाम पर ठगी करने वाले 4 गिरफ्तार Bollywood News: शाहरुख़ खान से मतभेद पर खुलकर बोले रोहित शेट्टी, भविष्य में फिर साथ काम करने की अटकलों पर लगाया विराम बिहार में अपराधियों का तांडव जारी, सीतामढ़ी में गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या Bihar News: बाहुबली पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला की कोर्ट में हुई पेशी, जानिए.. क्या है मामला?

बिहार: साथ जीने-मरने की कसमें खाने वाले प्रेमी ने दे दिया धोखा, न्याय के लिए भटक रही प्रेमिका

1st Bihar Published by: Updated Sun, 02 Jan 2022 07:05:35 PM IST

बिहार: साथ जीने-मरने की कसमें खाने वाले प्रेमी ने दे दिया धोखा, न्याय के लिए भटक रही प्रेमिका

- फ़ोटो

BANKA: साथ जीने मरने की कसमें खाने वाला प्रेमी ही जब रक्षक की जगह भक्षक बन जाए तो इसे क्या कहेंगे। इस बात का जरा भी एहसास प्रेमिका को नहीं हुआ। लड़की अपने प्रेमी पर अंधा विश्वास करती थी उसे कभी यह नहीं लगा था कि उसका प्रेमी उसके साथ इस तरह की हरकतें करेगा। लेकिन जिस बात से वह अंजान थी और उसके सामने जब प्रेमी का असली चेहरा सामने आया तब वह पूरी तरह से टूट गयी। दरअसल एक प्रेमी पर प्रेमिका की आबरू लूटने का आरोप है। यह आरोप खुद प्रेमिका ने लगाया है। 


प्रेमी के खिलाफ एक प्रेमिका ने दुष्कर्म का मामला थाने में दर्ज भी कराया है। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। आरोपी को भगाने का आरोप युवती ने उसके परिवारवालों पर लगाया है। वही पुलिस ने आरोपी के पिता व एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है। पीड़िता आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रही है। 


घटना बांका के कटोरिया थाना क्षेत्र का है जहां एक 18 वर्षीय युवती ने अपने प्रेमी के ऊपर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। फुल्लीडूमर थाना क्षेत्र के गाड़ीजोर निवासी आरोपी बबलू यादव पर दुष्कर्म करने का मामला थाने में दर्ज किया गया है। वही प्रेमी के पिता ओपिंद्र यादव, भाई डबलू यादव, पिंटू यादव, संतोष यादव व पंकज कुमार सहित बांका थाना क्षेत्र के मैनवरण गांव के भुमेशवर यादव की पत्नी कविता देवी पर आरोपी को घर से भगाने का आरोप लगाया है।


पीड़िता ने बताया है कि अनुसार गत 25 दिसम्बर को युवती अपने घर में अकेली थी। इसी दौरान नामजद सभी अभियुक्त आए और शादी का झूठा आश्वासन देकर उसे घर से भगाकर ले गए। नामजद प्रेमी ने उसके साथ तीन दिनों तक दुष्कर्म किया। बताया जाता है कि घटना के तीन दिन बाद पीड़िता को उसके गांव के बाहर छोड़ दिया गया। घर पहुंचकर उसने सारी बात अपने पिता को बताई।


 जिसके बाद पीड़िता थाने पहुंची और जिसके बाद मामला दर्ज हुआ। मामला दर्ज होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी। लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई। हालांकि आरोपी के पिता ओपिंद्र यादव एवं संतोष यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।  वहीं पीड़िता के मेडिकल जांच के लिए बांका भेजा गया है। पीड़िता पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है. वही पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।