रूपेश हत्याकांड पर डिप्टी CM तार किशोर प्रसाद बोले.. जान वापस नहीं ला सकते लेकिन अपराधियों को सजा दिलवाएंगे

रूपेश हत्याकांड पर डिप्टी CM तार किशोर प्रसाद बोले.. जान वापस नहीं ला सकते लेकिन अपराधियों को सजा दिलवाएंगे

PATNA: बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि रुपेश सिंह की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है. इसको लेकर सरकार चिंतित हैं. हमारे सीएम नीतीश कुमार का तेवर भी आपलोग देखें है. पुलिस पदाधिकारियों को वह रोज निर्देश दे रहे हैं.

जल्द अपराधी होंगे गिरफ्तार

तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि जान वापस नहीं ला सकते है, लेकिन अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. कार्रवाई को लेकर जो भी करना होगा सरकार करेगी. पुलिस के पदाधिकारियों से हमलोग संपर्क हैं और जानकारी ले रहे हैं. इस तरह की घटना को हमलोग बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. 

तेजस्वी पर पलटवार

रुपेश सिंह हत्याकांड को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा था और कहा था कि उनसे बिहार संभल नहीं रहा है. ऐसे में उनको इस्तीफा दे देना चाहिए. इस पर पलटवार करते हुए तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि इस वक्त इस तरह की बात नहीं होनी चाहिए. तेजस्वी यादव बिहार की जनता को लेकर कितना सजग है यह सबको पता है. बिहार आते हैं और बयानबाजी कर बिहार से गायब हो जाते हैं.