रूपेश हत्याकांड : मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के हफ्ते भर बाद भी बाकी तीन पकड़ से बाहर, पटना पुलिस ने करीबियों को उठाया

रूपेश हत्याकांड : मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के हफ्ते भर बाद भी बाकी तीन पकड़ से बाहर, पटना पुलिस ने करीबियों को उठाया

PATNA : इंडिगो के एयरपोर्ट स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी ऋतुराज की गिरफ्तारी को हफ्ता भर गुजर चुका है। 3 फरवरी को पटना पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया था और यह दावा किया था कि ऋतुराज ने रोडवेज की घटना को लेकर रूपेश सिंह की हत्या कर दी थी। इस वारदात में 4 लोग शामिल थे लेकिन खुलासे के हफ्ते भर बाद भी पटना पुलिस से बाकी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस के दावे के मुताबिक मुख्य आरोपी ऋतुराज ने हत्या की पूरी प्लानिंग की थी लेकिन उसके साथ अपराध में शामिल बाकी के तीन आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.

रूपेश सिंह हत्याकांड के कथित खुलासे के बाद परिवार वाले पुलिस से की तरफ से पेश की गई रोडवेज की थ्योरी को मानने से इंकार कर रहे हैं. पिछले दिनों रुपेश के परिजनों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी, जहां उन्होंने सीधे पुलिस की इस थ्योरी को कबूल करने से मना कर दिया. बाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह भरोसा दिलाया कि इस मामले की तह तक पुलिस जाएगी .नीतीश कुमार परिवार को यह भी भरोसा दे चुके हैं कि अगर वह पटना पुलिस जांच से संतुष्ट नहीं हुए तो सीबीआई जांच की मांग कर सकते हैं. उधर आरोपी ऋतुराज के परिवार वालों ने पटना पुलिस पर बर्बरता करने का आरोप लगाया है कि ऋतुराज की पत्नी ने पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि एसएसपी ने उसकी पिटाई की थी. ऋतुराज की पत्नी और पिता को तब तक मारा गया जब तक उसने अपना गुनाह कबूल नहीं कर लिया. इस खुलासे के बाद सरकार से लेकर पटना पुलिस तक हड़कंप मच गया हालांकि एसएसपी ने इन आरोपों को हास्यास्पद बताया था.

3 फरवरी को रूपेश हत्याकांड का खुलासा करने के बाद पटना पुलिस ने ऋतुराज  को जेल भेज दिया था. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया था. पटना के राम कृष्णा नगर थाने में पहली प्राथमिकी दर्ज कराई गई और अब शास्त्री नगर थाने में उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराने की तैयारी है. इसके लिए पटना पुलिस ने अपनी कागजी कार्रवाई पूरी कर ली है. पटना पुलिस शास्त्री नगर थाने में मामला दर्ज होने के बाद ऋतुराज को रिमांड पर लेने की तैयारी करेगी. एसपी उपेंद्र शर्मा ने कहा है कि जल्द ही कोर्ट में रिमांड के लिए आवेदन दिया जाएगा. एक तरफ जहां ऋतुराज को लेकर पटना पुलिस लगातार दावे कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ अन्य आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं और इसे लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.