गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा
1st Bihar Published by: Updated Thu, 18 Feb 2021 07:56:49 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : इंडिगो के एयरपोर्ट स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी बनाए गए रितुराज की पुलिस रिमांड आज खत्म हो जाएगी. कोर्ट ने पटना पुलिस को मुख्य आरोपी रितुराज की रिमांड 3 दिनों के लिए दी थी. मंगलवार को पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया था और 2 दिनों की पूछताछ में अब तक रितुराज ने रोडरेज को छोड़कर किसी और इनपुट पर नई बात नहीं कही है.
मंगलवार को रिमांड पर लेने के बाद पहले दिन एसआईटी और पटना पुलिस के अलग-अलग अधिकारियों ने मुख्य आरोपी रितुराज से लगभग 6 घंटे तक के शास्त्री नगर थाने में पूछताछ की थी. बुधवार को दूसरे दिन सीआईडी और एसटीएफ की अलग-अलग टीमों ने एक-एक कर रितुराज से तकरीबन 7 घंटे तक पूछताछ की लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि रूपेश की हत्या का कारण बार-बार रोडरेज को ही बता रहा है. बार बार अलग-अलग टीमों ने यह पूछा कि इस हत्याकांड के पीछे कौन लोग शामिल हैं, लेकिन उसने घटना के पीछे का कारण रोडरेज ही बताया. पुलिस यह भी जानना चाह रही है कि क्या किसी ने कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का काम रितुराज को दिया. रितुराज से यह भी पूछा गया कि क्या किसी ने रूपेश की हत्या की सुपारी दी लेकिन उसने इससे इनकार कर दिया.
आज रिमांड के आखिरी दिन पुलिस रितुराज से क्या कुछ नया निकलवा पाती है. क्या इससे रुपेश हत्याकांड की जांच को नई दिशा मिल पाएगी. रूपेश सिंह के परिवार वाले अभी भी यह मानने को तैयार नहीं हैं कि हत्या की वजह रोडरेज है. अगर पटना पुलिस रोडरेज के अलावा कोई और कारण लेकर सामने आती है तो परिवार वालों को शायद भरोसा हो जाए. लेकिन पटना पुलिस की तरफ से बताई गई रोडरेज की कहानी रुपेश के परिजनों को हजम नहीं हो रही. उधर बाकी तीन आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. सूत्र बता रहे हैं कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी चल रही है, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. जैसे-जैसे वक्त गुजर रहा है वैसे-वैसे पटना पुलिस पर दबाव भी बढ़ रहा है. 1 दिन बाद बिहार विधानमंडल का सत्र शुरू होना है. ऐसे में पुलिस के ऊपर भी है कि बाकी अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करें. उसके सामने चुनौती है कि वह रितुराज को रूपेश की हत्या की वजह बता रही है और रितुराज ही आरोपी है तो परिवार वालों को कैसे संतुष्ट किया जाए. परिवार वाले संतुष्ट नहीं होते हैं तो मामला विधानसभा में भी गर्मा जाएगा और सरकार को फजीहत झेलनी पड़ेगी.