PATNA : RSS जासूसी कांड को लेकर बीजेपी की नाराजगी झेल रहे नीतीश कुमार कि मुश्किलें अभी खत्म नहीं हुई हैं। बिहार में संघ और उसके सहयोगी संगठनों के पदाधिकारियों की जासूसी का आदेश जारी करने के मामले में नीतीश कुमार ने भले ही स्पेशल ब्रांच के एडीजी को शो कॉज कर दिया हो लेकिन इससे बीजेपी की नाराजगी थोड़ी भी कम नहीं हुई है।
नीतीश कुमार के साथ-साथ सबसे ज्यादा परेशान बिहार बीजेपी के वह चेहरे हैं जो फिलहाल सरकार के अंदर बैठे हैं। सूत्रों की मानें तो बिहार बीजेपी के इन नेताओं को फिक्र सता रही है कि कहीं संघ की टेढ़ी नजर के कारण बिहार में गठबंधन को झटका ना लग जाए। अंदरूनी सूत्रों की माने तो इसी चिंता से परेशान बिहार बीजेपी के नेता गुरुवार को दिनभर इस प्रयास में रहे कि संघ के किसी बड़े पदाधिकारी से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बातचीत करा दी जाए।
हालांकि वह अपने इस प्रयास में सफल नहीं हो पाए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बिहार बीजेपी के बड़े चेहरे लगातार सदन में मौजूद रहे। सूत्रों की मानें तो देर शाम तक उनकी तरफ से लगातार यह प्रयास जारी रहा की संघ और नीतीश के बीच चौड़ी हुई खाई को खत्म किया जाए लेकिन इस मामले में उन्हें अब तक निराशा ही हाथ लगी है।