रोहतास में SDM के नाम से बनाया फेक फेसबुक अकाउंट, कई लोगों से पैसे की मांग, साइबर थाने में शिकायत दर्ज

रोहतास में SDM के नाम से बनाया फेक फेसबुक अकाउंट, कई लोगों से पैसे की मांग, साइबर थाने में शिकायत दर्ज

ROHTAS: सासाराम के समाहरणालय में पदस्थापित एक सीनियर डिप्टी कलेक्टर का फेक फेसबुक आईडी बनाकर लोगों को गुमराह करने का मामला प्रकाश में आया है। वरीय उप समाहर्ता ओमप्रकाश ने बताया कि उनकी तस्वीर और नाम का उपयोग करते हुए फेक फेसबुक आईडी बनाया गया और उसके माध्यम से कई लोगों से पैसे की डिमांड की गई।


 जैसे ही मामला उनके संज्ञान में आया उन्होंने इसकी शिकायत साइबर सेल से की। उन्होंने बताया कि पिछले दो-तीन दिनों पहले तो उनके तस्वीर का उपयोग कर एक फेसबुक प्रोफाइल बनाया गया। बाद में उनके नाम का भी उपयोग कर फेसबुक प्रोफाइल से कुछ लोगों से पैसे का डिमांड किया गया। जिसकी सूचना जब उन्हें मिली तो उन्होंने खुद इसकी जांच पड़ताल की तो पता चला कि उनके तस्वीर एवं नाम का उपयोग करते हुए एक फेक फेसबुक आईडी रन कर रहा है। 


उन्होंने बताया कि तुरंत इसकी रिपोर्ट फेसबुक से की है। साथ ही साइबर सेल को भी वह सूचना दे रहे हैं एवं अपील की है कि कोई भी उनके फेसबुक या व्हाट्सएप या अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से किसी तरह की डिमांड करें तो उसकी सूचना साइबर सेल को जरूर दें।