रोहतास में PNB के CSP सेंटर से लाखों की लूट, बाइक सवार 3 अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

रोहतास में PNB के CSP सेंटर से लाखों की लूट, बाइक सवार 3 अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

ROHTAS: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है। अपराधियों ने रोहतास में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। जहां सीएसपी सेंटर को निशाना बनाया गया है। बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी केंद्र से 2 लाख 70 हजार रूपये लूट लिये और मौके से फरार हो गये। रोहतास एसपी विनीत कुमार ने लूट की घटना की पुष्टि की है।


बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में अपराधी लूट के उद्धेश्य से पीएनबी के सीएसपी केंद्र में पहुंचे थे। यहां पहुंचने के बाद अपराधियों ने पिस्टल तान दी और काउंटर में रखे दो लाख 70 हजार रूपये लूटकर मौके से फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर SP, ASP, थानाध्यक्ष सहित भारी संख्या में पुलिस टीम पहुंची। जिसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू की गयी। वही जिले की सीमाओं को सिल किया गया है। अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस  छापेमारी में कर रही है।