ROHTAS : जिले के डेहरी ऑन सोन इलाके में एक पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
घटना रोहतास जिले के अकोढ़ीगोला थाना इलाके की है. जहां चंदाबीघा गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. मृतक की पहचान पूनम देवी के रूप में की गई है. पत्नी की हत्या करने के आरोप में पति दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है.
थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि चंदाबीघा गांव का रहने वाले दीपक यादव ने अपनो पत्नी पूनम देवी की हत्या गला दबाकर कर दी. पत्नी की हत्या करने के बाद दीपक ने शव को गांव के ही नागेंद्र सिंह के खेत मे फेंक दिया और घर में छिप गया. जब ग्रामीण खेत की ओर गये तब महिला का शव देख कर इसकी सूचना पुलिस को दी.
इस मामले में दीपक यादव को गिरफ्तार कर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.