ROHTAS: अपराधियों ने हार्डवेयर कारोबारी के बेटे की हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को एक घर में फेंक दिया. यह घटना रोहतास जिले के इंद्रपुरी ओपी थाना क्षेत्र के बस्तीपुर गांव की है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक फरहान हार्डवेयर दुकानदार जैनुल अंसारी का बेटा था. बगल के गांव में एक बारात में शामिल होने गया हुआ था. लेकिन अचानक रात में ही वह गायब हो गया. लोगों ने जब खोजबीन की तो बस्तीपुर के पास एक नए अर्धनिर्मित मकान से उसका शव बरामद हुआ. घटना के बाद डॉग स्क्वायड की टीम ने आसपास छानबीन की. लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा.
मृतक फरहान डेहरी के जेम्स स्कूल का छात्र था. स्थानीय लोगों का कहना है कि फरहान के पिता का किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. आखिर किस परिस्थिति में उसकी हत्या की गई. बताया जाता है कि संभवत गला दबाकर फरहान की हत्या की गई. फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से बच रही हैं.