1st Bihar Published by: Updated Thu, 09 Jul 2020 07:34:03 AM IST
- फ़ोटो
ROHTAS: बिहार कई जिलों में तेज बारिश हो रही है. इस बारिश के कारण ही सासाराम में दो मंजिला मकान गिर गया. इस हादसे में दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. यह घटना करगहर थाना क्षेत्र के बड़की अकोढ़ी की है.
लोगों की मदद से घायलों को निकाला गया बाहर
मलवे में दबे लोगों को आसपास के लोगों ने किसी तरह से निकाला और इलाज लिए पीएचसी करगहर में भर्ती कराया है. घटना की सूचना मिलने के बाद कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं.
मकान में आ गया था दरार
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दो दिन से हो रही तेज बारिश कारण मकान में दरार आ गया था. जिसके कारण यह हादसा हुआ है. यह मकान पुराना था. परिजनों ने कहा कि दरार आने के बाद लोग ठीक कराने की सोच ही रहे थे, लेकिन बारिश के कारण परेशानी हो रही थी. जिससे यह हादसा हो गया.