रोहतास में अपराधियों ने आरा मशीन संचालक को मारी गोली, छानबीन में जुटी पुलिस

रोहतास में अपराधियों ने आरा मशीन संचालक को मारी गोली, छानबीन में जुटी पुलिस

ROHTAS : बिहार में इन दिनों अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. इस वक्त एक ताजा खबर सामने आ रही है रोहतास जिले से जहां अपराधियों एक आरा मशीन के संचालक को गोली मार दी. वारदात को अंजाम देकर अपराधी बाइक से भाग निकले. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात जिले के डेहरी थाना इलाके की है. जहां तार बंगला चौक पर बाइक सवार अपराधियों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया. जख्मी व्यक्ति की पहचान सूरज चौधरी के रूप में की गई है. गोली लगने के कारण युवक गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. जिसे इलाज के लिए एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने सूरज को पीछे से गोली मारी और फिर बाइक से भाग निकले. स्थानीय लोगों ने जख्मी सूरज को अस्पताल में भर्ती कराया. 


घटना की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया. वारदात की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. डेहरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. जख्मी के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जांच की जा रही है.