ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार सरकार के कर्मचारियों को नये साल में मिलेगी 56 छुट्टियां, स्कूल भी 72 दिन रहेंगे बंद, जानिए कब-कब रहेगी छुट्टी? नये साल पर नाना के साथ घुमने निकली थी 8 साल की बच्ची, ऑटो से उतरते ही अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का जन्मदिन आज, VIP के संस्थापक मुकेश सहनी ने दी बधाई नये साल की खुशियां मातम में तब्दिल, मंदिर में पूजा कर घर लौटने के दौरान JCB से टकराई बाइक, मौके पर एक की मौत दूसरे की हालत नाजुक Brahmabhatta World Ayodhya Manthan 2024: राम नगरी में हुआ ‘ब्रह्मभट्ट वर्ल्ड अयोध्या मंथन 2024’ का भव्य आयोजन, बड़ी संख्या में शामिल हुए भट्ट समाज के लोग बिहारवासियों को नये साल की शुभकामनाएं देते हुए तेजस्वी ने कहा.."ईश्वर अल्लाह तेरे नाम, सबको सन्मति दे भगवान" नये साल की खुशियां मातम में बदली, बेलगाम कार ने 5 लोगों को रौंदा, 5 साल के मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत Bihar weather update : कड़ाके की ठंड के साथ नए साल की शुरुआत, IMD ने जारी किया शीतलहर का अलर्ट गन्ने में छुपाकर यूपी से लाई गई थी 120 कार्टन "बंटी बबली" शराब, नये साल के जश्न में खपाने की थी तैयारी बेगूसराय में दो पक्षों के बीच गोलीबारी, महिला को लगी गोली, गंभीर हालत में PMCH रेफर

Rohtas Crime News: DSP पर मर्डर का आरोप: मृतक के परिजनों से मिलने के बाद बोले चेतन आनंद..दोषियों को मिले फांसी की सजा

Rohtas Crime News: DSP पर मर्डर का आरोप: मृतक के परिजनों से मिलने के बाद बोले चेतन आनंद..दोषियों को मिले फांसी की सजा

29-Dec-2024 07:19 PM

Reported By:

ROHTAS: सासाराम के ट्रैफिक डीएसपी आदिल बिलाल एवं बर्थडे पार्टी कर रहे युवकों के साथ झड़प के दौरान पुलिस की गोली से हुई हत्या मामले में पीड़ित परिवारों से मिलने आए बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन के पुत्र सह शिवहर विधायक चेतन आनंद ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। 


उन्होंने कहा कि इगो में आकर किसी सरफिरे पुलिस अधिकारी द्वारा हीं इस तरह की हत्या की जा सकती है। अगर एक मिनट के लिए यह मान भी लिया जाए कि वहां कोई विवाद था लेकिन किसी के ऊपर गोली चलाने का अधिकार खास तौर से पुलिस को नहीं है।


चेतन आनंद ने कहा कि यहां आने के बाद जानकारी मिल रही है कि यातायात डीएसपी द्वारा युवकों से पैसे की मांग की जा रही थी, इसलिए रोहतास एसपी को इस मामले में भी जांच करानी चाहिए। हम मानते हैं कि अगर मामले में डीएसपी आदिल बिलाल दोषी हैं तो उन्हें फांसी की सजा मिलनी चाहिए। 


उन्होंने कहा कि पूरे मामले में डीएसपी के एक बॉडीगार्ड की भी संलिप्तता है और दोनों के ऊपर स्पीडी ट्रायल करा कर कड़ी सजा होनी चाहिए। वहीं बादल एवं उनके परिजनों को न्याय मिले इसके लिए विधायक चेतन आनंद ने जल्द हीं मुख्यमंत्री से मिलकर पूरे मामले को अवगत कराने की बात कही है।


 बता दें कि शिवहर विधायक चेतन आनंद सर्वप्रथम ओम प्रकाश राणा उर्फ बादल के पैतृक गांव सिलारी जाकर परिजनों को सांत्वना दी। जिसके बाद घटनास्थल का मुआयना करते हुए पटना के लिए रवाना हुए।


दरअसल शुक्रवार की देर रात कुछ युवक नगर थाना क्षेत्र के एक निजी कैंपस में एक मित्र की जन्मदिन की पार्टी मना रहे थे। तभी बर्थडे पार्टी में हुई फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। मृतक के परिजनों ने ट्रैफिक डीएसपी आदिल बिलाल पर हत्या का आरोप लगाया। परिजनों के अनुसार, बीती रात कुछ युवक एक कैंपस में बर्थडे पार्टी मना रहे थे, तभी ट्रैफिक डीएसपी आदिल बिलाल अपने पुलिस बल के साथ वहाँ पहुँचे और युवकों से उलझ पड़े। 


परिजनों का आरोप है कि इस दौरान डीएसपी ने अपनी रिवाल्वर से 10 से 15 राउंड फायरिंग की, जिसमें 34 वर्षीय आकाश राणा नामक एक युवक की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दो अन्य युवक भी इस घटना में घायल हुए हैं। आकाश राणा के सीने में गोली लगी थी। इस घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है परिजनों के आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। परिजन इस मामले की जांच कर न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।

Editor : Jitendra Vidyarthi